spot_img

“अल्लाह हू अकबर” बोलकर रेता था टीचर का गला, एनकाउंटर में हुई मौत

HomeNATIONALCRIME"अल्लाह हू अकबर" बोलकर रेता था टीचर का गला, एनकाउंटर में हुई...

पेरिस। फ्रांस के पेरिस में एक टीचर का सिर काटने वाले हत्यारें का एनकाउंटर कर दिया गया है। इस हमले पर फ्रांस के राष्ट्रपति इम्मैन्युअल मैक्रों ने कहा कि ” ये हमला आतंकी हमला है। आतंकवादियों ने हमारे देश के गणतंत्र के खिलाफ हमला किया है। आगे उन्होंने कहा कि ये आतंकी संगठन किसी भी क़ीमत पर फ्रांस को विभाजित नहीं कर सकते।”

स्थानीय पुलिस अधिकारीयों ने इस बात की जानकारी मीडिया में साझा करते हुए कहा कि ” शुक्रवार को पैगंबर मोहम्मद का एक कार्टून बच्चों को एक टीचर ने दिखाया था, जिसे एक सिरफिरे लड़के ने अल्लाह हु अक़बर नारा लगाते हुए मौत के घात उतार दिया था।

उसी लड़के की गिरफ़्तारी की कोशिश हमारी टीम कर रही थी, लेकिन उसकी तरफ से जब जानलेवा हरकतें हुई तब हमने फायरिंग की जिसमें उसकी मौत हुई।” बताते है कि 18 वर्षीय ये युवक संदिग्ध इस्लामिक आतंकवादी था और मॉस्को में पैदा हुआ था। हालांकि अब तक उसकी शिनाख्त करना।