वेबडेस्क। Dream11 IPL 2020 में आज दो मैच खेले जाएंगे। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बिच शुरू हो चूका है। वहीँ दूसरा मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बिच होगा। दिल्ली और चेन्नई का ये मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
आज चेन्नई दिल्ली पर अपना दबाव बना कर खेल दिखा सकती है। टीम के पास रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर के रूप मे चार बेहतरीन स्पिनर है, जिसमें ताहिर अब तक मैदान से दूर है। इधर ड्वेन ब्रावो और शेन वाटसन जैसे गेंदबाज़ भी बेहद खतरनाक साबित हो सकतें हैं।
The Sharjah Cricket Stadium will host Match 34 of #Dream11IPL 2020 where #DelhiCapitals will take on #CSK
Preview by @ameyatilak https://t.co/akLwn5WbyJ #DCvCSK pic.twitter.com/5QaTUI3Hcz
— IndianPremierLeague (@IPL) October 17, 2020
इधर दिल्ली के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ से आज बहोत उम्मीदें है। क्यों के टीम के कप्तान श्रेयर अय्यर पिछले मैच में चोटिल हुए थे, उनकी जगह धवन ने कप्तानी की थी। अब तक अय्यर के खेलने पर स्तिथि साफ़ नन्हीं है। अगर आज अय्यर बाहर होते हैं तो दिल्ली के लिए यह बड़ा नुकसान होगा।
इधर अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और ऋषभ पंत पहले ही चोट खाए बैठे है। अब टीम में शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोयनिस, एलेक्स कैरी, शिमरन हेटमायेर पर पूरी टीम की उम्मीद है। गेंदबाज़ी में रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कैगिसो रबादा और एनरिक नॉर्खिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही मैच में अच्छा खेल दिखाया था।
भैयाजी ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इन खेल केन्द्रों को मिली “स्टेट सेंटर ऑफ एक्सिलेंस” की मान्यता
टीमें (सम्भावित) :
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, पीयूष चावला, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, शेन वाटसन, शार्दूल ठाकुर, अंबाती रायडू, मुरली विजय, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, दीपक चहर, लुंगी एनगिडी, मिशेल सैंटनर, केएम. आसिफ, नारायण जगदीशन, मोनू कुमार, रितुराज गायकवाड़, आर. साई किशोर, जोश हेजलवुड, सैम कुरैन।