spot_img

Weather Alert : अभी और तपेगा छत्तीसगढ़…लू चलने की चेतावनी

HomeCHHATTISGARHWeather Alert : अभी और तपेगा छत्तीसगढ़...लू चलने की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हवा भी अब आग सी गर्म चलेगी। इसके लिए सूबे के मौसम विभाग (Weather Alert) चेतावनी ज़ारी करते हुए सावधानी बरतने की अपील की है।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर में शुरू हुआ C-मार्ट, महापौर ढेबर और सभापति दुबे ने…

मौसम विभाग (Weather Alert) के मुताबिक प्रदेशभर में 26 से 28 अप्रैल तक अधिकतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़त दर्ज़ हो सकती है। इसके साथ ही विभाग ने 26 अप्रैल से प्रदेश में लू जैसी स्थिति बनने की शुरुआत होने की संभावना है।

मौसम (Weather Alert) वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के मुताबिक एक द्रोणिका दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश से कर्नाटक तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में उत्तर से हवा तथा दक्षिणी क्षेत्र में दक्षिण से हवा आ रही है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : चार करोड़ से ज़्यादा का गांजा पकड़ाया, तस्करी…

26 अप्रैल को प्रदेश के मध्य और उत्तर भाग में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। प्रदेश के दक्षिणी भाग में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में गरज-चमक के साथ एक-दो स्थानों पर अंधड भी चलने की संभावना है।