spot_img

आशीर्वाद समारोह के दौरान उपहार में मिले लिफाफे और जेवर चोरी

HomeCHHATTISGARHआशीर्वाद समारोह के दौरान उपहार में मिले लिफाफे और जेवर चोरी

भिलाई । छत्‍तीसगढ़ के भिलाई (BHILAI NEWS) में चोरों ने एक आशीर्वाद समारोह में मिले उपहार और लिफाफे को चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार भिलाई के पुलगांव के वृंदावन रेस्टोरेंट में आयोजित एक आशीर्वाद समारोह में रविवार को चोरी की घटना हुई है। उपहार में मिले लिफाफे और जेवर को अज्ञात आरोपित ने चोरी कर लिया। घटना की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने अज्ञात आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी पतासाजी शुरू की है।

भैयाजी यह भी देखे: गजराज का आतंकः मजदूर को गुस्‍साए हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

पुलिस ने बताया कि सेक्टर-7 निवासी शिकायतकर्ता मनहरण लाल साहू (BHILAI NEWS) के छोटे भाई यशवंत कुमार साहू की शादी के बाद 18 अप्रैल को वृंदावन रेस्टोरेंट में आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया था। समारोह में पहुंचे मेहमानों ने कुछ लिफाफे और जेवर उपहार स्वरूप दिए थे। सभी लिफाफे और गिफ्ट को स्टेज पर ही रखे हए थे। जिसे किसी अज्ञात आरोपित ने चोरी कर लिया। लिफाफे में के करीब 20 हजार रुपये नकद और 10 हजार रुपये कीमती चांदी की पायल थी।