spot_img

गजराज का आतंकः मजदूर को गुस्‍साए हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

HomeCHHATTISGARHगजराज का आतंकः मजदूर को गुस्‍साए हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ के महासमुंद जिला (MAHASAMUND NEWS) से सटे बलौदाबाजार जिला के रवान क्षेत्र में सोमवार सुबह हाथी के हमले से श्रमिक की मौत हो गई।

भैयाजी यह भी देखे: नक्सलियों ने बस में लगाई आग, बस जलकर हुई खाक

श्रमिक महासमुंद जिले का रायतुम निवासी है। घटना की जानकारी पर वन अमला पहुंचा। शव को पीएम कराने भेजा गया है। बताया गया है कि श्रमिक कक्ष क्रमांक 185 मे फेंसिंग तार बांधने जा रहा था। सुबह छह बजे (MAHASAMUND NEWS)  रवान क्षेत्र में सक्रिय जंगली हाथी ने रायतुम निवासी दयाराम 50 पिता बुढ़ान जाति गाड़ा को पटक कर मार डाला। क्षेत्र में हाथी सक्रिय है। इधर सिरपुर क्षेत्र में भी गरियाबंद से लौट दो दंतैल सक्रिय है।