spot_img

दुर्ग को CM बघेल देंगे करोड़ों की सौगात

HomeCHHATTISGARHदुर्ग को CM बघेल देंगे करोड़ों की सौगात

भिलाई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को दुर्ग शहर (DURG NEWS) के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे नगर निगम दुर्ग क्षेत्र को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री के दौरा कार्यक्रम के चलते दुर्ग निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। पिछले तीन चार दिनों से सभी विभागों के अधिकारी तैयारी में लगे हुए थे।

भैयाजी यह भी पढ़े: रात को कई इलाकों में गुल रही बिजली, राजनांदगांव में सबसे ज्यादा 17 मिमी बारिश

मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे दुर्ग के पुरानी गंजमंडी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान वे अमृत मिशन योजना के तहत किये गये कार्यों और नव निर्मित वर्किंग वूमेन हॉस्टल जनता को समर्पित करेंगें। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया करेंगें। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री ताम्रध्वज साहू, रविन्द्र चैबे, मो. अकबर, गुरू रूद्र कुमार सहित शहर विधायक अरूण वोरा, सांसद विजय बघेल, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, छ.ग. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष आर.एन. वर्मा राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय, दुर्ग नगर निगम महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेन्द्र यादव सहित अन्य नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री दौरा कार्यक्रम

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 11.30 बजे रायपुर से दुर्ग (DURG NEWS) के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। दुर्ग प्रथम बटालियन में उतरने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर 12 बजे जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र पहुंचेंगे। यहां नवीन कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के साथ उद्योगपतियों से चर्चा करेंगे।

अमृत मिशन फेस 1, वर्किंग वीमेंस हॉस्टल, ट्रांजिट हॉस्टल का लोकार्पण करने के बाद डेढ़ बजे जिला अस्पताल में हमर लैब व नवीन सर्जिकल वींग का लोकार्पण करेंगे। यहां 2 बजे जीई रोड स्थित प्रयास हॉस्टल का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री 23 अप्रैल को भी दुर्ग जिले के प्रवास पर रहेंगे। कल मुख्यमंत्री धमधा क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वो थोक मंडी का उद्घाटन करके किसानों को बड़ी सौगात देंगे।