spot_img

दिल्ली हिंसा :आरोपी सोनू ने कबूल की गोली चलाने की बात

HomeNATIONALदिल्ली हिंसा :आरोपी सोनू ने कबूल की गोली चलाने की बात

दिल्ली। दिल्ली के जहांगीरपुरी हिंसा (Jahangirpuri Violence) मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी सोनू चिकना उर्फ ​​इमाम उर्फ ​​यूनुस ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

भैया जी यह भी देखे: श्रीलंकाई मॉब लिंचिंग मामले में छह लोगों को दी गई सजा-ए-मौत, पाकिस्तान कोर्ट ने सुनाया फैसला

सोनू ने बताया कि हनुमान जयंती के दिन मैंने कुशल चौक के पास फायरिंग की थी। पुलिस ने सोनू के पास से एक पिस्टल भी बरामद की है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज (Jahangirpuri Violence) किया गया है। डीसीपी नॉर्थ वेस्ट ने इसकी जानकारी दी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। शाह ने कहा कि मामले में ऐसी कार्रवाई की जाए, ताकि फिर से इस तरह की घटना न हो और लोगों के लिए एक मिसाल बने। गृह मंत्री ने पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना को फोन कर कहा कि मामले में जो भी जरूरी कदम हों, वो उठाए जाएं।

दो दिन की रिमांड बढ़ी

हनुमान जयंती दंगों के मुख्य आरोपी अंसार और असलम सहित 14 लोगों को दिल्ली (Jahangirpuri Violence) के रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने असलम और अंसार की दो दिन की पुलिस रिमांड बढ़ा दी है। बाकी 12 आरोपियों को जुडिशियल कस्टडी में भेजा गया है। अब तक 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो नाबालिगों को भी हिरासत में लिया है।