spot_img

घर का गेट खुला छोड़ घूमने गए दंपती, कैश-जेवर चोरी

HomeCHHATTISGARHघर का गेट खुला छोड़ घूमने गए दंपती, कैश-जेवर चोरी

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले (KAVARDHA NEWS) में मां कर्मा वार्ड-2 में एक मकान से कैश समेत 11.76 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरी हो गए।

वारदात के वक्त दंपती घर का मुख्य द्वार खुला छोड़कर सैर पर निकले थे। इसी दौरान अज्ञात बदमाश मकान में घुस आया। चाबी से अलमारी खोलकर उनमें रखे 5.73 लाख रुपए कैश और 6.03 लाख के जेवर निकाले। वारदात के बाद चाबी दोबारा उसी जगह पर रखी दी और फरार हो गया। पूरी वारदात को इतनी सफाई से अंजाम दिया कि घरवालों को दिनभर इसकी भनक तक नहीं लगी। शाम को शादी की पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रहे थे। गहने पहनने के लिए जब अलमारी खोलकर देखा, तब चोरी का पता लगा।

भैयाजी ये भी देखे: जगदलपुर में ओलों के साथ बरसा पानी, तापमान 4 डिग्री गिरा

यह है पूरा मामला

घटना शुक्रवार सुबह की है। मां कर्मा वार्ड-2 की रहने वाली पीड़ित छैला देवी चंद्रवंशी (56) अपने पति बलदाऊ सिंह के साथ सुबह साढ़े 4 बजे सैर पर निकली थी। इस दौरान उसके दोनों बेटे पहली मंजिल (KAVARDHA NEWS) पर कमरे में सोए थे। इसलिए मकान का मेन गेट खुला छोड़ दिया था। आधे घंटे बाद सुबह 5 बजे दोनों घर वापस आए। इसी बीच यह वारदात हुई। लेकिन सामान सभी जस के तस थे, इसलिए भनक नहीं लगी।

प्राॅपर्टी खरीदने बैंक से 5.73 लाख लोन लिया था

बातचीत में पीड़ित परिवार ने बताया कि एक जमीन का सौदा हुआ था। प्राॅपर्टी खरीदने के लिए वारदात के दो दिन पहले ही बैंक से 5.73 लाख रुपए लोन लिए थे। शासकीय अवकाश के चलते रजिस्ट्री ऑफिस बंद था। सोमवार को उक्त प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री होने वाली थी। पीड़ित छैला देवी के कमरे (KAVARDHA NEWS) में रखी अलमारी में कैश रखा था। छैला देवी अपने कमरे और अलमारी की चाबी को किचन के पास लगी खिड़की में टांगकर रखती थी। मामले में पुलिस ने धारा 380, 454 के तहत एफआईआर दर्ज कर अज्ञात चोर की तलाश शुरू कर दी है।

3 माह में 49 वारदातें

कबीरधाम जिले में चोरी की वारदातें फिर बढ़ने लगी है। बीते 3 महीने में ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में चोरी की 49 वारदातें हो चुकी है। अगस्त 2021 को कलेक्टर कॉलोनी में एक साथ डिप्टी कलेक्टर समेत 6 सरकारी क्वार्टर में 11 लाख से अधिक की चोरी हुई थी। इस मामले में पुलिस चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। आंकड़े देखें, तो सबसे ज्यादा चोरी की वारदातें वर्ष 2021 में ही हुई। चोरी के कुल 143 अपराध दर्ज हैं।