रायपुर। IAS कांक्लेव गुरुवार से शुरू हो गया है। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अफसरों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में राज्य के कई पूर्व आइएएस अफसर भी शामिल होंगे।
भैयाजी ये भी देखे: द्रोणिका से बदला मौसम, आज हो सकती है हल्की बारिश
IAS कांक्लेव के लिए प्रदेशभर के आइएएस अफसर नवा रायपुर में जुटे हैं। गुरुवार को पहले दिन परिचय सत्र के अलावा देर शाम दक्षिण कौशल टीम और महानदी सुपर रेंजर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें महानदी सुपर रेंजर ने जीत दर्ज की।
भैयाजी ये भी देखे: दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश से मिली राहत
IAS कांक्लेव का मुख्य आयोजन शुक्रवार को होगा। इसमें 1981 बैच के सेवानिवृत्त आइएएस अनिल स्वरुप व वैद्यनाथ अय्यर भी शामिल होंगे। स्वरुप उत्तर प्रदेश कैडर के अफसर रहे हैं। उन्होंने सिविल सर्विस में किताब भी लिखी है। वहीं, अय्यर को आइएएस अफसरों के प्रशिक्षण में बदलाव और सुधार के लिए जाना जाता है। इस कार्यक्रम में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव एसके मिश्रा, पी जाय उम्मेन और पूर्व एसीएस एन. बैजेंद्र कुमार को भी आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम के दौरान समूह चर्चा सहित अन्य आयोजन होंगे। 16 मार्च को कांक्लेव के अंतिम दिन वाटर स्पोर्ट्स सहित अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।