दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर के लोगों को गुरुवार की शाम गर्मी से थोड़ी राहत मिली। शाम को मौसम (IMD) का मिजाज अचानक बदला और तेज हवाओं के साथ बूंदा-बांदी शुरु हो गई।
दिल्ली-एनसीआर में धूल भरी आंधी चल रही हैं और ये इतनी तेज हैं कि एयरपोर्ट पर कुछ फ्लाइट्स को रोकना पड़ा। वैसे, IMD ने अलर्ट किया था कि हरियाणा, और दिल्ली-एनसीआर में 20 से 60 किमी/घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चल सकती है। वहीं राजस्थान में भी धूल भरी आंधियां चलने की खबर है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो जरूर मिली लेकिन रेगिस्तानी इलाके में धूल भरी आंधियों ने परेशानियां बढ़ा दी है। आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अनुमान जताया था कि तेज हवाओं के कारण अगले दो-तीन दिनों में लू से राहत मिल सकती है।
भैयाजी ये भी देखे: रूद्रप्रयाग के विधायक ने सीएम धामी के लिए सीट छोड़ने की पेशकश की
भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली
IMD के मुताबिक हिमालयी क्षेत्र में कमजोर पश्चिमी विक्षोभ और पंजाब के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण से मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन इसके बाद फिर से तापमान के बढ़ने का अनुमान है। विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में इस साल अप्रैल में अभी तक पांच दिन लू चली है। उधर, राजस्थान में मार्च माह से ही भीषण गर्मी का प्रकोप चालू हो गया था और पिछले कई दिनों से राजस्थान का तापमान 40 डिग्री से ऊपर रह रहा था। लेकिन बीते दो-तीन दिनों से मौसम बदल गया है और धूल भरी आंधियां चल रही हैं। इससे गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली है, लेकिन धूल भरी आंधियों ने अलग मुसीबत पैदा कर दी है।