अंबिकापुर। राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम (AMBIKAPUR NEWS) के साथ समर्थकों ने दस घंटे से अधिक समय तक बसंतपुर थाने में धरना दिया।
बलरामपुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन युवकों के मामले की निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर मध्यरात्रि के बाद नेताम ने धरना समाप्त कर पुलिस को चेताया कि शासन-प्रशासन के दबाब में आकर एकतरफा और बदले की कार्रवाई करना बंद करें अन्यथा पुलिस के खिलाफ क्षेत्रवासियों के साथ आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
भैयाजी ये भी देखे: ED ने पीएफआई के एक सदस्य को किया गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि बसंतपुर थाने (AMBIKAPUR NEWS) से वाड्रफनगर के आशीष दुबे,विकास श्रीवास और प्रियम दुबे के पास किसी प्रकरण को लेकर फोन आया। तीनों थाने पहुंचे। उनका बयान लेने के बाद पुलिस ने तीनों को त्रिकुंडा थाने भेज दिया। वहां से अदालत में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया। तीनों पर आरोप है कि मवेशी परिवहन करने वाले वाहन मालिक से गौ तस्करी के आरोप पर अवैध उगाही की है।थाने में अपराध दर्ज था। दो आरोपितों के खिलाफ एक महिला की शिकायत पर पृथक से अपराध दर्ज था। इन दोनों मामले में इनकी गिरफ्तारी का दावा पुलिस ने किया था।