spot_img

अंबेडकर अस्पताल में इलाज नहीं मिला तो ब्रिज से कूदकर खुदकुशी की कोशिश

HomeCHHATTISGARHअंबेडकर अस्पताल में इलाज नहीं मिला तो ब्रिज से कूदकर खुदकुशी की...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) में मंगलवार की सुबह अंबेडकर अस्पताल के ठीक सामने बने स्काईवॉक पर एक युवक चढ़ गया। काफी देर तक वह नीचे कूदकर जान देने की धमकी देता रहा। युवक का नाम साकेत बताया जा रहा है।

भैयाजी यह भी देखे: कोरोनाकाल में राहत:टारगेट से 28% ज्यादा लोन बंटा, उद्यमियों को 1007 करोड़ का ऋण

राहगीरों ने पुलिस को इसकी खबर दी इसके बाद देखते ही देखते हैं यहां लोगों का जमघट (RAIPUR NEWS) लग गया। पास के ही देवेंद्र नगर चौक से भागते हुए विधायक कुलदीप जुनेजा पहुंचे । युवक को समझाने का प्रयास किया, मगर युवक नहीं माना। साकेत नाम की युवकों को समझाते हुए फायर डिपार्टमेंट के रेस्क्यू टीम के मेंबर अनिल मांडले योगेश और पेनु ब्रिज के ऊपर चढ़ गए और युवक को समझाते रहे। मगर तभी युवक पैर के सहारे उल्टा लटक गया। फिर उसने छलांग लगा ली। फायर डिपार्टमेंट की दूसरी टीम के लक्ष्मी वर्मा, राजेश कश्यप, खुमान वर्मा, स्टीफन , ईश्वर राव नीचे मौजूद थे पुलिस के साथ मिलकर इस युवक को पकड़ा गया। युवक को हल्की चोटें भी आई हैं। अब इसे अंबेडकर अस्पताल में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है युवक

पुलिस के अनुसार साकेत (RAIPUR NEWS) नाम का यह युवक मध्यप्रदेश के सतना का रहने वाला है । अस्पताल में इलाज ना मिल पाने की वजह से इसकी अस्पताल के स्टाफ से भी बहस हुई इसके बाद यह भागकर अस्पताल के बाहर गया और सामने स्काईवॉक पर चढ़ गया। करीब 45 मिनट तक इसने हाई वोल्टेज ड्रामा रचाया । सड़क पर जाम के हालात भी भी बने अब पुलिस युवक के परिजनों का पता लगा रही है। इसके खिलाफ इस आत्मघाती कदम की वजह से कार्यवाही भी की जा सकती है ।