spot_img

बेहतर सड़क नेटवर्क विकास की कुंजी है : नितिन गडकरी

HomeNATIONALबेहतर सड़क नेटवर्क विकास की कुंजी है : नितिन गडकरी

दिल्ली। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने बेहतर सड़क नेटवर्क को विकास की कुंजी बताते हुए सोमवार को कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पूरे देश में सड़क संपर्क में सुधार के लिए कदम उठा रही है।

भैयाजी यह भी देखे: शोपियां हमले को लेकर J&K के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना,जांच के लिए की पैनल की मांग

गडकरी ने कहा कि सड़क नेटवर्क तेजी से मजबूत हो रहा है जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा हो रहे हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी (Minister Nitin Gadkari) ने हरियाणा के सोनीपत में 297 किलोमीटर लंबी सड़क और 2,872 करोड़ रुपये की लागत वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के उद्घाटन के अवसर पर यह कहा, ‘‘बेहतर सड़क नेटवर्क विकास की कुंजी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकास के लिए चार चीजें जरूरी हैं -पानी, बिजली, परिवहन और संचार। जहां ये चार चीजें हैं, वहां उद्योग, रोजगार और विकास है।’’