spot_img

आइएएस पर दुर्व्यवहार का आरोप, स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारी लामबंद

HomeCHHATTISGARHआइएएस पर दुर्व्यवहार का आरोप, स्मार्ट सिटी के अधिकारी-कर्मचारी लामबंद

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) के स्मार्ट सिटी लिमिटेड में पदस्थ एक आइएएस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर पांच अधिकारी और कर्मचारियों ने एमडी को इस्तीफा दे दिया है। आरोप है कि अफसर महिला कर्मचारियों पर गलत टिप्पणी करते हैं। इस्तीफा देने वालों में जीएम से लेकर दूसरे कर्मचारी शामिल हैं। चर्चा है कि महीने के अंत तक कुछ और कर्मचारी इस्तीफा देंगे। इस्तीफे के बाद स्मार्ट सिटी ने सभी को एक माह का वेतन जमा करने का नोटिस भी जारी किया है।

भैयाजी यह भी देखे: सरकार का बड़ा फैसला, घर-घर राशन पहुंचाने के लिए शुरू होगी डोर स्टेप डिलीवरी

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (RAIPUR NEWS) में पदस्थ एक आईएएस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पांच अधिकारी-कर्मचारियों के इस्तीफा देने का मामला गरमा गया है। आरोप है कि वे महिला कर्मचारियों पर गलत टिप्पणी करते हैं। इस्तीफा देने वालों में जीएम कम्युनिकेशन, पीए सीईओ से लेकर तीन कंप्यूटर आपरेटर शामिल हैं। विवाद तब और बढ़ गया जब इस्तीफे के बाद स्मार्ट सिटी की ओर से पांचों को एक माह का वेतन जमा करने का नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रक्रिया का पालन करते हुए इस्तीफा नहीं दिया गया है इसलिए एक माह का वेतन जमा करें।

इन लोगों ने दिया इस्तीफा

इस्तीफा देने वालों में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के जीएम कम्युनिकेशन आशीष मिश्रा, पीए सीईओ विकास श्रीवास्तव, कंप्यूटर आपरेटर योगेश साहू, योगेश कातरे और सीमा तिवारी शामिल है।