चंडीगढ़। पंजाब में सत्ता संभलाने के बाद आम आदमी पार्टी एक्शन में दिखाई दे रही है। पंजाब में आप सरकार द्वारा पूर्व को विधायकों वन टर्म पैंशन देने का फैसला लेने के बाद सरकार ने एक ओर महत्वपूर्ण घोषणा की है।
सरकार की ओर से पंजाब में घर-घर राशन पहुंचाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी (Rashion Door Step Delivery) शुरू की जाएगी। अधिकारी काल कर के समय मांग लोगों के घरों तक राशन पहुचाएंगे। मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने कहा कि पंजाब में राशन की डोर स्टेप डिलीवरी (Rashion Door Step Delivery) शुरू होगी। जिसके जरिए सरकार लोगों के घरों तक राशन पहुंचाएगी। इस काम को अधिकारी ही करेंगे।आम आदमी पार्टी ने इस योजना को दिल्ली में भी शुरू किया था, लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी थी।