रायपुर। राज्य निर्वाचन अधिकारी का शासकीय अधिकृत ट्विटर हैंडल हैक (RAIPUR NEWS) हो गया है। राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से सायबर सेल की इसकी सूचना दी जा चुकी है।
भैयाजी यह भी देखे: एक्टिवा की डिक्की खोलकर सोने और चांदी के जेवरात चोरी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
ट्विटर अकाउंट की जांच करने के बाद ऐसा ऐसा लग रहा है कि किसी क्रिप्टो करंसी गैंग ने इसे हैक किया है। हैकर्स ने क्रिपटो से जुड़ी फोटो लगा दी है। काफी मशक्कत के बाद भी अभी भी इस अकाउंट को रिस्टोर नहीं किया जा सका है। इस अकाउंट को अभी भी हैकर्स संचालित कर रहे हैं और उनकी तरफ से हर सकेंड कुछ न कुछ साझा किए जा रहे हैं।
राज्य निर्वाचन अधिकारी रीना कंगाले हैं, पर उनके अवकाश (RAIPUR NEWS) पर होने की वजह से प्रभार भुवनेश यादव के पास है। हालाँकि निर्वाचन का प्रभार शिखा राजपूत तिवारी को है। सायबर सेल को शिकायत भी शिखा राजपूत तिवारी की ओर से भेजी गई है।