spot_img

निजी स्कूल की मनमानी पर कसेगा शिकंजा, महापौर ने बुलाई तात्कालिक बैठक, जानिए मामला

HomeCHHATTISGARHनिजी स्कूल की मनमानी पर कसेगा शिकंजा, महापौर ने बुलाई तात्कालिक बैठक,...

रायपुर / राजधानी में स्कूलों पर कसेगा शिकंजा,स्कूलों की मनमानी फीस पर लगेगी नकेल।रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने स्कूलों द्वारा परिजनों से मनमानी फीस वसूलने के मामले में नकेल कसने का मन बना लिया है। परिजनों की गुहार पर महापौर ने,शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही पालकों की एक बैठक बुलाई है, जिसमे स्कूलों की मनमानी पर नकेल कसने की बात की जाएगी।।

भैया जी ये भी देखिए-समाज सेवक श्याम जी अग्रवाल का आकस्मिक निधन, विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने इन शब्दों से दी श्रद्धांजलि
महापौर ने निगम मुख्यालय में स्कूलों से संबंधित अहम बैठक बुलाई है। जिसमें निजी स्कूलों द्वारा ली जा रही मनमानी फीस के सम्बंध में महापौर के साथ सभी निजी स्कूलों के प्राचार्य आमने सामने बात करेंगे।
बैठक में विशेष रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहेंगे।
साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ ही ज़िला शिक्षा अधिकारी, स्कूल समिति के अध्यक्ष, सदस्य भी होंगे शामिल।