रायपुर। Nike के केप्स, मोजे, Polo के केप्स, ग्लब्ज और Under Armor केप्स का फ़र्ज़ी स्टॉक राजधानी रायपुर में पकड़ाया है। गोलबाज़ार पुलिस ने इस माल को ज़प्त किया है। साथ ही इस मामलें में पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
भैयाजी ये भी देखे : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे छात्रों और अभिभावकों से “परीक्षा पे चर्चा”…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली के रहने वाले मुकेश कुमार इस मामलें में गोलबाज़ार थाने में शिकायत दर्ज़ करवाई थी। मुकेश, यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी न्यू दिल्ली में फील्ड मैनेजर है। जिसने गोलबाजार थाना क्षेत्र के रविभवन स्थित तिरूपति नावेल्टी केप हाउस के खिलाफ ये शिकायत दी थी।
उन्होंने कहा था कि उक्त दूकान संचालक द्वारा अपने दुकान मे यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कंपनी के असली उत्पाद के नाम पर नकली उत्पदों की बिक्री किया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने आज छापेमारी कर जाँच पड़ताल की।
इस जाँच पड़ताल में पुलिस दुकान से यूनाईटेड ओवरसीज ट्रेड मार्क कपंनी के नकली उत्पाद Nike केप्स कुल 540 नग कुल कीमती 1,08,000 रूपये, Nike के मोजे कुल 120 नग कुल कीमती 6000 रूपये, Polo केप्स कुल 212 नग कुल कीमती 31,800 रूपये,
भैयाजी ये भी देखे : Petrol Price Hike : रायपुर में आज पेट्रोल 104.45 रुपए लीटर,…
Polo के ग्लब्ज कुल 120 नग कुल कीमती 12,000 रूपये, Under Armor केप्स कुल 497 नग कुल कीमती 99,400 रूपये का माल बरामद किया है। इस पुरे माल की कीमत 2,57,200 रूपये बताई गई है। वहीं इस मामलें में तिरूपती नावेल्टी केप हाउस के संचालक आकाश नागवानी को गिरफ्तार किया गया है।