spot_img

सड़क में फेंका था पैथालाजी का कचरा और वेस्ट मटेरियल, निगम ने लैब को किया सील

HomeCHHATTISGARHसड़क में फेंका था पैथालाजी का कचरा और वेस्ट मटेरियल, निगम ने...

रायपुर। राजधानी के छोटापारा इलाके में चौहान पैथालाजी लैब को नगर निगम की टीम ने सील कर दिया है। इसके साथ ही लैब संचालक पर निगम ने तगड़ा जुर्माना भी ठोका है।दरअसल छोटापारा में स्थानीय लोगो से इस मुद्दे में जनशिकायत मिलने के बाद निगम की टीम ने ये कार्यवाही की है।

भैयाजी ये भी देखे : मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 300 जोड़ों की होगी शादी,…

निगम जोन क्रमांक 4 के स्वास्थ्य एवं नगर निवेश विभाग की टीम इस शिकायत की तफ्तीश करने मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्रमांक 46 में छोटापारा में स्थित चौहान पैथोलाजी लैब का निरीक्षण किया। ज़ोन 4 के कमिश्नर विनय मिश्रा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही समेत निगम की टीम जब वहां पहुंची तो बाहर सड़क पर ही भारी मात्रा में गंदगी बिखरी पड़ी थी।

भैयाजी ये भी देखे : रायपुर पहुंचे राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, सीएम हाउस में भूपेश…

निगम की टीम ने निरिक्षण के दौरान चौहान पेथोलॉजी लैब के लोगों द्वारा मेडिकल वेस्ट, सीरिंज सेम्पल की दवाइयां सड़क पर बड़ी मात्रा में फेंकी गयी मिलीं। खुले में मेडिकल वेस्ट फेंके जाने पर चौहान पेथोलॉजी लैब को पंचनामा की कार्यवाही कर सीलबंद किया गया है। इसके साथ ही लैब के संचालक डॉ प्रकाश चौहान पर 50 हजार रूपये का जुर्माना भी ठोका गया है।