spot_img

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे जीपी सिंह, कपिल सिब्बल ने लगाई अर्ज़ी…सरकार को नोटिस जारी

HomeCHHATTISGARHसुप्रीम कोर्ट पहुंचे जीपी सिंह, कपिल सिब्बल ने लगाई अर्ज़ी...सरकार को नोटिस...

नई दिल्ली / रायपुर। निलंबित आईपीएस जीपी सिंह (GP Singh) अपनी जमानत के लिए अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सिंह ने अंतरिम जमानत याचिका के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपनी अर्जी दाखिल की है। इधर सुप्रीम कोर्ट ने भी सिंह की अर्जी को स्वीकार कर उसमें सुनवाई की है।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : गृह मंत्रालय ने हटाई कोरोना की पाबंदियां, छत्तीसगढ़…

गौरतलब है कि निलंबित एडीजी जीपी सिंह(GP Singh) की तरफ से सर्वोच्च न्यायालय में देश के नामचीन वकील कपिल सिब्बल ने याचिका दायर की है। कपिल सिब्बल के साथ अधिवक्ताओं की एक टीम जिसमें आशुतोष पांडे, अविनाश श्रीवास्तव और हिमांशु सिन्हा मिलकर इस याचिका की पैरवी कर रहे है।

GP Singh मामलें में सरकार को नोटिस

सर्वोच्च न्यायलय में मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमन्ना और कृष्ण मुरारी की युगल पीठ में आज जीपी सिंह की इस याचिका पर सुनवाई हुई।

भैयाजी ये भी देखे : बड़ी ख़बर : भाजपा ने कन्हैया राठौर को बनाया जिलाध्यक्ष, दो…

जिसमें सिंह की तरफ से याचिका में दलील देते हुए उनके वकीलों ने कहा कि “जीपी सिंह पिछले 70 दिनों से न्यायिक हिरासत में हैं। इस मामले की विवेचना पूरी हो गई है, ऐसी स्थिति में उन्हें जमानत का लाभ दिया जाना चाहिए।” इसके आधार पर सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।