spot_img

ITBP की 53वीं वाहिनी आदिवासी युवाओं को भेजेगी बैंगलूरू भ्रमण पर

HomeCHHATTISGARHBASTARITBP की 53वीं वाहिनी आदिवासी युवाओं को भेजेगी बैंगलूरू भ्रमण पर

नारायणपुर। नेहरू युवा केन्द्र, एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार जिला कांकर के तत्वाधान में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (ITBP)की 53वीं वाहिनी द्वारा 13वें आदिवासी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अर्न्तगत वाहिनी कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले गाँवों के 10 आदिवासी युवाओं को बैंगलुरु (कर्नाटक) भ्रमण करने हेतु चयनित किया गया है।

भैयाजी यह भी देखे: छेड़खानी से परेशान महिलाओं ने शराबियों को दिया गुलाब का फूल

इस दल के लिये चयनित युवाओं को 53वी वाहिनी, भातिसी पुलिस के संरक्षण में आगामी 25 मार्च से 31 मार्च 2022 तक बैंगलुरु (कर्नाटक) में भ्रमण करवाया जायेगा। इन आदिवासी युवाओं के प्रस्थान पूर्व आज सामरिक मुख्यालय जेलवाडी में सेनानी 53वी वाहिनी ITBP पंकज कुमार वर्मा तथा बल के अन्य अधिकारी एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति में भ्रमण दल को सम्बोधित करते हुये इन युवाओं को भ्रमण के दौरान विभिन्न क्रिया-कलापों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस भ्रमण का उद्देश्य छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के विकास और सशक्तिकरण को सुनिश्चित करना है।