कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (KANKER NEWS) में भानुप्रतापपुर ब्लाक के चौगेल में मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि कन्हारगांव के 18 वर्षीय युवक मंगलवार रात भानुप्रतापपुर से दुर्ग रेल्वे ट्रैक पर चौगेल के पास ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।
भैयाजी ये भी देखे : शराब पीकर स्कूल आता था शिक्षक, संयुक्त संचालक ने किया निलंबित
मृतक का नाम सूरज विश्वकर्मा पिता पवन विश्वकर्मा है। मृतक के पिता ने बताया सूरज विवाह कार्यक्रम में सांउड सिस्टम लगाने का कार्य करता था। 22 मार्च को भी वह चौगेल में साउंड सिस्टम लगाने गया था। रात में ट्रेन (KANKER NEWS) की पटरी में बैठकर मोबाइल से बात कर रहा था। इस दौरान घटना हुई। जानकारी के अनुसार युवक हेडफोन लगाकर रेलवे पटरी पर घूम रहा था। इसी दौरान ट्रेन की आवाज नहीं सुन सका और उसकी चपेट में आ गया। भानुप्रतापपुर पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एवं गंभीर हालत में उसे भानूप्रतापपुर अस्पताल लाया गया। इसी दौरान युवक की मृत्यु हो गई।