बिलासपुर। प्रदेश में लगातार ड्रग्स,कोकीन अफीम के मामले सामने आ रहे है। इसी बीच न्यायधानी के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में अफीम(opium drugs)के अंर्तराज्यीय सौदागरों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्यवाई की है। पुलिस ने एक लाख से अधिक कीमत के अफीम(opium drugs)के साथ 5 आरोपियों को खरीदी बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ओडिसा और पंजाब से अफीम(opium drugs)लाकर बेचते थे। मामले में और कौन-कौन लोग जुड़े हो सकते हैं, पुलिस इसकी तलाश में जुटी हुई है।
भैयाजी ये भी देखे –कोयला खदान आवंटन घोटाला : मेयफेयर ग्रुप के मालिक और पूर्व…
पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा और पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच सिरगिट्टी पुलिस को इण्डस्ट्रियल एरिया में अफीम की खरीदी-बिक्री करने की सूचना मिली थी, जिस पर तत्काल पुलिस की टीम ने चेक डेम के पास छापेमार कार्रवाई कर 5 आरोपियों को हिरासत में लिया।
भैयाजी ये भी देखे –WATCH :राजधानी में बारिश का कहर, नाव में बैठा कर भेजा…
पुलिस ने ऐसे की कार्रवाई
आरोपी की तलाशी लेने पर युवराज सिंह मानक (20 वर्ष) के पास से 20 ग्राम अफीम, अंकित कुमार (27 वर्ष) घोष के पास से 10 ग्राम, गरेश रविदास (30 वर्ष) 10 ग्राम, रामसेरू (48 वर्ष) के पास से 30 ग्राम और मुख्य आरोपी जगतार सिंह (63 वर्ष) के पास से 100 ग्राम अफीम बरामद हुआ। इस तरह कुल 170 ग्राम अफीम(opium drugs) जब्त किया गया, जिसकी कीमत करीब 1 लाख 4 हजार रूपए आंकी गई है। सरगना जगतार सिंह के पास से इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद हुआ है।