रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में निवासरत परिवार के मासूम का अपहरण करने वाले आरोपियों का रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने पता लगा लिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए तकनीकी इनपुट के अलावा आम पुलिसिंग का सहारा पुलिसकर्मियों ने लिया है। मामलें का खुलासा पुलिसकर्मी जल्द करेंगे।
रायपुर पुलिस (RAIPUR NEWS) के अधिकारियों के अनुसार 9 मार्च की रात को सिविल लाइन इलाके में निवासरत बजरंग सोनवानी अपने परिवार के साथ रोज की तरह सो रहा था। रात दो बजे दो बाइक सवार आए और उसके तीन साल के मासूम को उठाकर फरार हो गए। पुलिस ने बजरंग की शिकायत पर मामले की जांच शुरु की और संदेह के आधार पर एक आरोपी को बिठाया। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की और शनिवार को आरोपियों को पकड़ लिया है।
एसआईटी बनाई थी एसएसपी ने
सुभाष (RAIPUR NEWS) का पता लगाने के लिए रायपुर एसएसपी ने एसआईटी की टीम का गठन किया था। एसआईटी गठन से पूर्व 6 टीम अलग से सुभाष की जांच कर रही थी। मामले का खुलासा मंगलवार को रायपुर पुलिस के अधिकारी करेंगे।