spot_img

छालीवुड के कलाकारों ने जमकर खेली होली, गाए फाग गीत…उड़ाए रंग गुलाल

HomeCHHATTISGARHछालीवुड के कलाकारों ने जमकर खेली होली, गाए फाग गीत...उड़ाए रंग गुलाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन का होली मिलन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें छालीवुड के कलाकारों ने जमकर होली खेली। इस दौरान विभिन्न जिलों से छालीवुड के कलाकार इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे।

भैयाजी ये भी देखे : आयकर विभाग : ई-फाइलिंग पोर्टल पर 6.63 करोड़ से अधिक आयकर…

जहां छत्तीसगढ़ के लोक गीतों पर कलाकारों ने जबरदस्त माहौल बनाया, वही बॉलीवुड के मशहूर होली के गानों पर खूब मस्ती हुई। इस कार्यक्रम में व्यंग्य गीत कविता और चुटकुलों से कलाकारों ने समा बांधा। वहीं रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति भी छालीवुड के कलाकारों ने दी।

इस दौरान छत्तीसगढ़ फिल्म एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि “मैं पूरे छालीवुड की तरफ से प्रदेश की जनता को होली की रंग बिरंगी बधाई प्रेषित करता हूं। हम सभी ने यहां जमकर होली खेली है, और इस होली में हम सभी संकल्प ले कि एक स्वस्थ और स्वच्छ होली खेलकर अपनी इस परंपरा को आगे बढ़ाएं। होली के रंग बिरंगी त्यौहार हमें अपने पूरे परिवार के साथ मित्र जन और स्नेही जनों के साथ पुरे उल्लास के साथ मनाए, बस यहीं मंलकामना है।

इस कार्यक्रम में छग फ़िल्म इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री केशर सोनकर, उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, रायपुर जिलाध्यक्ष संगीता निषाद, उपाध्यक्ष प्रमिला रात्रे, पीआरओ दिलीप नामपल्लीवार मौजूद थे। साथ ही छग फ़िल्म निर्माता संघ के अध्यक्ष संतोष जैन, डायरेक्टर सतीश जैन , डायरेक्टर मनोज वर्मा, निर्माता लखी सुंदरानी, निर्माता पवन तातेड़, संतोष सोनू, मोना सेन, सीमा कौशिक, सरला सेन, सावित्री कहार, लक्ष्मी नाग, डायरेक्टर जसबीर कोमल,

भैयाजी ये भी देखे : होलिका दहन आज, जानें पूजा विधि, महत्व और शुभ मुहूर्त

कोरियोग्राफर निशांत उपाध्याय, शेखर चौहन, सिंगर अनुराग शर्मा, चन्दनदीप, विक्रम राज, विक्की सिंह राजपूत (टार्जन) ,क्रांति दीक्षित, राजेश मिश्रा, शिखा चिताम्बरे, दीपाली पांडेय, वर्षा मानिकपुरी, पूनम साहू, माही, संजय, रत्ना, जॉनसन अरुण (ताम्बी), दिलीप बैस, देवेंद्र जांगड़े, जयेश, राजेश पंड्या, दिव्या यादव, मुराद खान, तुलेंद्र पटेल, सी जी नरेश, चंदन वर्मा, दिनेश साहू, पिंकी गौतम साहू, आजम खान, दीपक बावनकर, नीतेश लहरी, किरण शर्मा, विजय कोठारी, एकता पंसारी, दिनेश साहू, टेसू डोंगरे, देव वैष्णव, बंटी, दिनेश ठक्कर, श्वेता शर्मा भी उपस्थित रहे।