spot_img

होली से पहले निगरानी बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 500 पर हुई कार्यवाही

HomeCHHATTISGARHहोली से पहले निगरानी बदमाशों के खिलाफ पुलिस का अभियान, 500 पर...

रायपुर। शहर में होली त्योहार के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। वहीं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक लेकर अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही भी की जा रही है।

भैयाजी ये भी देखे : बेहतर सुविधा के लिए राजधानी के 3 समेत 5 स्वास्थ्य केंद्र…

रायपुर पुलिस द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों में बदमाशों तथा चाकू बाजी करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सघन कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत थाना क्षेत्र के फिक्स पॉइंट तथा पेट्रोलिंग पार्टियों द्वारा लगातार थाना क्षेत्रों की गश्त की जा रही है, तथा शांति व कानून व्यवस्था भंग करने वाले ऐसे सभी आरोपियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही अभियान चलाया जा रहा है।

इसके तहत रायपुर पुलिस द्वारा ऐसे 150 बदमाशों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं में कार्यवाही की गई है। 120 आरोपियों के विरुद्ध लघु अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है जिसमें आर्म्स एक्ट जैसे प्रकरण शामिल हैं। साथ ही 300 बदमाश बदमाशों के विरुद्ध सक्षम मजिस्ट्रेट न्यायालय में बाउंड ओवर की कार्यवाही कराई जा रही है।

त्योहारों के दौरान बेहतर शांति सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र में फिक्स पॉइंट्स निर्धारित किए गए हैं तथा सभी थाना क्षेत्रों में अतिरिक्त पेट्रोलिंग पार्टियां चलाई जा रही हैं ताकि त्योहारों के दौरान किसी प्रकार का उपद्रव होने से रोका जा सके तथा उपद्रवियों के विरुद्ध पहले ही प्रभावी कार्यवाही की जा सके।

भैयाजी ये भी देखे : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की कार्यवाहक अध्यक्ष ने ली समीक्षा बैठक, कहा…

गौरतलब है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा लगातार आगामी त्यौहारों होली तथा शब ए बारात को देखते हुए त्योहारों के शांतिपूर्ण मनाए जाने को लेकर लगातार जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेना, थाना क्षेत्र में घूम कर स्थानीय नागरिकों से चर्चा करना तथा उनका सामंजस्य एवं सहयोग लेने हेतु निर्देशित किया गया है। रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।