spot_img

Women’s World Cup : वेस्टइंडीज पर भारत की बड़ी जीत, 155 रन से जीता मैच

HomeSPORTSWomen's World Cup : वेस्टइंडीज पर भारत की बड़ी जीत, 155 रन...

मुंबई। महिला विश्व कप (Women’s World Cup) में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने शनिवार को 155 रन से बड़ी जीत दर्ज की। भारतीय टीम द्वारा 318 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम मात्र 40.3 ओवर में 162 रन पर ही ढेर हो गई।

भैयाजी ये भी देखे : ऐक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु ने कहा-अब लोग मुझे “ऊं अंटवा” सांग के लिए याद करते है…

वेस्टइंडीज की बल्लेबाज डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज ने टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए। वहीं भारतीय गेंदबाज स्नेहा राणा ने तीन विकेट झटके। Women’s World Cup में भारत ने यह दूसरी जीत हासिल की है।

बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत अच्छी रही। सलामी जोड़ी डिएंड्रा डॉटिन और हेले मैथ्यूज के बीच इस दौरान 100 रन की साझेदारी हुई। इस सलामी जोड़ी को भारतीय गेंदबाज स्नेहा राणा ने तोडा, उन्होंने 12वें ओवर में डॉटिन को आउट किया। इसके बाद 18वें ओवर में मैथ्यूज का विकेट झटका। दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद टीम की कोई भी बल्लेबाज 20 रन से ज्यादा नहीं बना पाई।

गेंदबाज स्नेहा राणा ने तीन विकेट झटके, वहीं मेघना सिंह ने दो विकेट हासिल किए। वहीं गेंदबाज झूलन गोस्वामी, गायकवाड़ और पूजा पूजा वस्त्राकर ने 1-1 विकेट झटके, लेकिन दीप्ति शर्मा ने एक भी विकेट हासिल नहीं किया, उन्होंने सात ओवर में 24 रन दिए।

भारत ने 8 विकेट पर बनाए 317 रन

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ विकेट खोकर 317 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसमें स्मृति ने शतक लगाकर 123 रन और हरमनप्रीत कौर ने भी शतक लगाकर 109 रन बनाए। वेस्टइंडीज की ओर से गेंदबाज अनीसा मोहम्मद ने 59 रन देकर दो विकेट झटके।

Women’s World Cup : बोली मितली-प्रदर्शन अच्छा

मिताली ने मैच के बाद कहा “आज के प्रदर्शन से बेहतर की उम्मीद नहीं कर सकती थी। आज की जीत हमें नॉकआउट की दौड़ में बनाए रखेगी। आज बल्लेबाजी और गेंदबाजी काफी अच्छी रही।”

भैयाजी ये भी देखे : Video : ज़ंज़ीर और तालों की टॉप पहने नज़र आई उर्फी जावेद…मचा कोहराम

उन्होंने कहा, ‘‘सभी को आज के मुकाबले की अहमियत पता थी। विशेष प्रयास की जरूरत थी, हमें पता था कि वेस्टइंडीज की टीम दो मैच जीतकर आई है, हम बड़ी हार के बाद खेल रहे थे।’’