spot_img

कोरोना से देशभर में 89 मौत, 3614 नए मरीज़ मिले, 5 हज़ार हुए स्वस्थ

HomeNATIONALकोरोना से देशभर में 89 मौत, 3614 नए मरीज़ मिले, 5 हज़ार...

 

नई दिल्ली। भारत के कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट लगातार जारी है। शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के 3,614 नए मरीजों की पहचान हुई है। जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 4,29,87,875 तक जा पहुँची है।

इसके साथ ही भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटों में 89 लोगों की मौत के साथ कोविड-19 मौतों का आंकड़ा 5,15,803 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में ये कहा गया है कि देशभर में पिछले 24 घंटों में 5,185 रिकवरी हुई है। जिसके बाद इस महामारी को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,24,31,513 हो गई।

जिस तरह कोविड-19 से होने वाली मौतों की संख्या 100 से नीचे आ गई, भारत में सक्रिय मामला 40,559 (0.09%) और दैनिक सकारात्मकता दर 0.44% पहुंच गई है। देश में कुल 1,79,91,57,486 का टीकाकरण किया गया है।