spot_img

बड़ी ख़बर : मिक्की मेहता मामलें में मुकेश गुप्ता को नोटिस, हाईकोर्ट ने माँगा जवाब

HomeCHHATTISGARHBILASPURबड़ी ख़बर : मिक्की मेहता मामलें में मुकेश गुप्ता को नोटिस, हाईकोर्ट...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के निलंबित पुलिस अधिकारी IPS मुकेश गुप्ता की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नज़र आ रही है। छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने चर्चित मिक्की मेहता हत्याकांड में मुकेश गुप्ता सहित अन्य लोगो को नोटिस जारी कर दिया है।

भैयाजी ये भी देखें : डॉ. रमन ने उठाया बोधघाट परियोजना का मामला, आसंदी ने चर्चा…

इस नोटिस का जवाब पेश करने के लिए हाईकोर्ट ने तीन सप्ताह का समय मुक़र्रर किया है। इस मामलें में मिक्की मेहता की माँ श्यामा मेहता ने बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसके आधार पर कोर्ट ने नोटिस ज़ारी कर जवाब माँगा है।

गौरतलब है कि 7 सितंबर 2001 को संदिग्ध परिस्थितियों में मिक्की मेहता की मौत हुई थी। मिक्की की मौत के लिये उनके परिवार ने आईपीएस मुकेश गुप्ता को जिम्मेदार ठहराया था। पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाने के बाद कोई प्रभावी कार्यवाही नही होने पर श्यामा मेहता ने न्यायिक मजिस्ट्रेट रायपुर के यहां आवेदन लगाया था जो 23 फरवरी 2017 को खारिज हो गया।

भैयाजी ये भी देखें : शादी में नहीं मिला मनपसंद खाना तो दादा और चाचा पर…

इसके बाद श्यामा मेहता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल की बेंच ने मामले की सुनवाई करते हुए प्रतिवादी मुकेश गुप्ता व अन्य को तीन सप्ताह में जवाब पेश करने का निर्देश दिया है।