रायपुर। नवा रायपुर (RAIPUR NEWS) के 27 गांव के किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार 67 दिनों से प्रदर्शन कर रहे है। शुक्रवार को दोपहर दो बजे मंत्रालय का घेराव करेंगे। दूसरी ओर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तगड़ा व्यवस्था की है। प्रशासन ने मंत्रालय जाने वाली सड़क पर लोहे और क्रंकीट से बेरीकेट लगाकर जाम कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि किसानों की मांग है कि नवा रायपुर परियोजना प्रभावितों द्वारा बचे हुए संपूर्ण बसाहट का पट्टा, वयस्कों को 1200 वर्गफीट भूखंड, 3600-9000 वर्गफीट भूखंड और कानून द्वारा अर्जित भूमियों पर (RAIPUR NEWS) पुनर्वास व्यवस्थापन मांग शामिल है। इधर किसानों के प्रदर्शन को प्रदेश के कई किसान संगठनों का अपना समर्थन दिया है। वहीं, शासन ने किसानों किसानों की कई मांग को लेकर सहमति जता दी है, लेकिन किसान अपनी मुख्य मांग को लेकर अभी अड़े हुए है।
भूख हड़ताल भी जारी
नवा रायपुर संबंधित न्याय संगत मांगो पर शासन द्वारा छह मांग पूर्ण होने की दुष्प्रचार के विरूद्ध क्रमिक भुख हड़ताल और आमरण अनशन जारी है। आमरण अनशन का तीसरा दिन भी पांच किसान द्वारा (RAIPUR NEWS) जारी है। इनमें राजकुमार पटेल, भारत दास मानिकपुरी, दुकालू राम सिन्हा, जगत राम सोनवानी, जगतू राम पटेल है। इसके अलावा महिला भी आमरण अनशन में है। दीपा वर्मा खंडवा, जीतू वर्मा खंडवा, गीता ध्रुव खंडवा, रमशीला साहू राखी, किरण साहू पलौद, रानी बाई धृतलहरे परसदा, सोनवती धीवर पलौद, गंगा बाई धीवर उपरवारा, वीणा बाई साहू राखी, सुमित्रा बाई चंद्राकर परसदा शामिल है। इधर किसान नेता तेजराम विद्रोही और ललित साहू छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ संचालक मंडल सदस्य के नेतृत्व में राजिम परिक्षेत्र से 50 किसान सदस्य नवा रायपुर में जारी किसान आंदोलन का समर्थन व सहयोग करने पहुंचे है।
मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय के पास 144 लागू
कलेक्टर गुरुवार (RAIPUR NEWS) को देर शाम आदेश जारी करके मंत्रालय, पुलिस मुख्यालय के आसपास धारा 144 लागू कर दिया है। गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार, एसपी, एनआरडीए सीईओ, अपर कलेक्टर, एडीएम, एसडीएम, एडिशनल एसपी ने किसानों के साथ बैठक की है। वहीं, किसान समिति का कहना है कि मुख्य सचिव के साथ बैठक कराई जाएं ओर शासन-प्रशासन किसानों को जहां पर रोका जाएं वहां पर पानी पेयजल व छांव की व्यवस्था रखें।