spot_img

CG Budget 2022 : जगरगुंडा में PHC, रायपुर में कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक सर्जरी

HomeCHHATTISGARHCG Budget 2022 : जगरगुंडा में PHC, रायपुर में कार्डियोवैस्कुलर और थोरेसिक...

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बजट के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी कई महत्वपूर्ण ऐलान किए है। उन्होंने बस्तर संभाग के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र जगरगुंडा में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने का ऐलान किया है।

भैयाजी ये भी देखे : CGBudget2022: जनपद-पंचायत पदाधिकारियों का बढ़ा मानदेय, विधायक निधी भी…

सीएम भूपेश ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा कि जगरगुंडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अहिवारा में एनआरसी की स्थापना की जाएगी, इस हेतु 45 पदों का सृजन किया जाएगा।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने रायपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा की है। रायपुर मेडिकल कॉलेज में कार्डियोवैस्कुलर एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग में डेढ़ सौ पदों के सृजन हेतु प्रावधान उन्होंने अपने इस बार के बजट में किया है।

भैयाजी ये भी देखे : CG Budget 2022 : छत्तीसगढ़ में लागू होगी पुरानी पेंशन योजना,…

वहीं मेडिकल कॉलेज रायपुर में स्नातक छात्र छात्राओं के हॉस्टल निर्माण तथा कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु 10.50 करोड़ का प्रावधान भी इस बजट में किया गया है। इसके आलावा राजनांदगांव जिले के खैरागढ़ में 50 बिस्तर सिविल अस्पताल के भवन निर्माण हेतु प्रावधान इस बजट में किया गया है। साथ ही अंबिकापुर एवं कांकेर मेडिकल कॉलेज में उपकरण क्रय हेतु 37 करोड़ का प्रावधान किया गया है।