दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के 4,575 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं ताजा मामलों के साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या 46, 962 हो गई है। सरकार की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में इस वायरस से 145 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना वायरस से अभी तक कुल 515,355 लोग अपनी जान गवा चुके हैं।
भैयाजी यह भी देखे: कंधार प्लेन हाईजैक में शामिल आतंकी की कराची में गोली मारकर हत्या
7 हजार से अधिक लोग हुए सही
पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) से 7, 416 लोग सही हुए हैं। इस अवधि में रिकवरी रेट 98.69% दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 42,413,566 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं देश में अभी तक इस वायरस से कुल 42, 975,883 ग्रस्त हो चुके हैं।
तेजी से लग रही है वैक्सीन
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटे में (CORONA VIRUS) देश में 18,69,103 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। अभी तक अब तक कुल 1,79,33,99,55 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बता दें कि कल कोरोना वायरस के 4,362 नए मामले दर्ज किए गए थे। जबकि इस अवधि में कोरोना से 66 लोगों की मौत हुई थी। जबकि सही हुए लोगों की संख्या 9,620 दर्ज की गई थी।