कांकेर। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में व्याख्याता-अंग्रेजी, गणित, भौतिक, रसायन, वाणिज्य एवं सामाजिक विज्ञान तथा प्रधान अध्यापक- माध्यमिक शाला एवं प्राथमिक शाला के पदों पर भर्ती होनी है।
भैयाजी ये भी देखे : सदन में पेश हुआ छत्तीसगढ़ का आर्थिक सर्वेक्षण, 11.93 फीसदी बढ़ी…
इसके आलावा शिक्षक-सामाजिक विज्ञान, अंग्रेजी, विज्ञान, गणित तथा सहायक शिक्षक- विज्ञान प्रयोगशाला और सहायक शिक्षक के रिक्त पदों पर भी भर्ती के लिए विज्ञापन ज़ारी किया गया है। ज़ारी विज्ञापन में उक्त पदों के लिए शासकीय नरहरदेव उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कांकेर में 14 मार्च सोमवार को सुबह 10 बजे से 04 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू रखा गया है।
भैयाजी ये भी देखे : सूबे की पिंकी और प्रमिला ने लगाए सर्वाधिक कोविड टीके, दिल्ली…
इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को अपने समस्त दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए कांकेर जिले की वेबसाईट www.kanker.gov.in का अवलोकन किया जा सकता है।