भिलाई। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव खत्म हो गए हैं। ऐसे में पेट्रोल और डीजल (PETROL PRICE) के दाम बढ़ने की आशंका है। 8 मार्च को दाम बढ़ न जाए इसके चलते लोग अपनी गाड़ियों के डीजल व पेट्रोल टैंक फुल करा रहे हैं। पेट्रोल पंप में तेल डलाने के लिए वाहनों की लाइन लग रही है। पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि उनके यहां बिक्री पहले के मुकाबले तीन गुना तक बढ़ गई है।
भैयाजी ये भी देखे : कोरोना अपडेट : देश में पिछले 24 घंटे में मिले 3,993 नए संक्रमित
भैयाजी टीम ने जब रायपुर के कुछ पेट्रोल पंप का दौरा किया तो वहां वाहनों की भीड़ लगी थी। चाहे वह कार हो या फिर बाइक, सभी लोग गाड़ियों के टैंक फुल करा रहे थे। लोगों का कहना है कि अगर देर रात दाम बढ़ गए तो उससे पहले वह टैंक फुल करा रहे हैं, जिससे कुछ तो बचत कर पाएंगे। लोगों का कहना है कि सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए और दाम नहीं बढ़ने देना चाहिए। पहले से पेट्रोल डीजल के दाम इतने अधिक हो गए हैं कि लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते महंगाई भी बेतहाशा बढ़ी है।
वहीं जब इस बारे में पेट्रोल पंप (PETROL PRICE) के केयर टेकर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पहले वह हर दो से तीन दिन में पेट्रोल और डीजल के टैंकर डिपो से बुलवाते थे। मगर पिछले तीन दिन में हर दिन दो से तीन टैंकर तेल मंगवाना पड़ रहा है। उनका कहना है कि यह सब इस अफवाह के चलते हुआ है कि यूपी चुनाव के बाद दाम 10-12 रुपए प्रति लीटर तक बढ़ सकते हैं।
रायपुर के डिपो में लगी है टैंकरों की लाइन
ग्लोब चौक स्थित पेट्रोल पंप (PETROL PRICE) के संचालक ने बताया पेट्रोल डीजल की डिमांड इतनी बढ़ गई है कि जो डिपो शाम 4 बजे के बाद बंद हो जाते थे। वह पिछले तीन दिनों से रात 9 बजे तक खुल रहे हैं। रायपुर स्थित डिपो में तेल लेने के लिए टैंकरों की लाइन लगी है। 50-60 टैंकर लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।
अभी ये है दाम
छत्तीसगढ़ समेत देशभर में पहले ही पेट्रोल-डीजल के दाम काफी बढ़ गए हैं। भिलाई में अभी पेट्रोल 101 रुपए प्रति लीटर और डीजल 92.65 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। ऐसे में यदि फिर से कीमत बढ़ती है तो लोगों के लिए परेशानी और बढ़ सकती है।