spot_img

Russia-Ukraine War: पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण का किया बचाव

HomeINTERNATIONALRussia-Ukraine War: पुतिन ने यूक्रेन पर आक्रमण का किया बचाव

एजेंसी। राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्ध में बिगड़ते हालात के बीच रविवार को कहा कि यूक्रेन में उनका अभियान योजना के मुताबिक चल रहा है। उन्होंने कहा (Russia-Ukraine War) कि वह तब तक सैन्य अभियान खत्म नहीं करेंगे जब तक कि कीव लड़ना बंद नहीं कर देता। साथ ही, रूसी राष्ट्रपति ने दोहराया कि सैन्य अभियान जारी रहेगा।

भैयाजी ये भी देखे : रामल्ला में भारत के प्रतिनिधि मुकुल आर्य का निधन

पुतिन ने रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन के साथ फोन पर बातचीत में कहा कि यूक्रेन में रूस का अभियान तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कीव लड़ना बंद नहीं करता। उन्होंने ये दोबारा जवाब (Russia-Ukraine War) के तौर पर कहा जब तुर्की के राष्ट्रपति ने युद्ध में संघर्ष विराम की अपील की। इस बीच, रूसी टेलीविजन रिपोर्टस में यह भी कहा गया है, कि पुतिन ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ बातचीत की थी जो उनके नियमित संपर्क में रहे हैं लेकिन वह अभी तक मास्को को अभियान बंद करने के लिए नहीं मना पाए हैं।

मारियुपोल में मानवीय गलियारे हुए फेल

यूक्रेन के वोल्नोवाखा और मारियुपोल शहरों के लिए मानवीय गलियारे रविवार को फिर से खुलने वाले हैं। दोनों देशों ने एक दूसरे पर गोलाबारी करने का आरोप लगाया था। वही रूसी-राज्य के स्वामित्व वाले मीडिया स्पुतनिक (Russia-Ukraine War) ने रविवार को दावा किया कि यूक्रेनी बलों ने गारंटी देने से इनकार कर दिया है कि वे नागरिकों की निकासी सुनिश्चित करने के लिए मारियुपोल और वोल्नोवाखा में संघर्ष विराम का उल्लंघन नहीं करेंगे।

इस बीच, यूक्रेन ने भी पश्चिम से रूसी निर्मित विमानों सहित और ज्यादा हथियारों के लिए अनुरोध किया है। वही, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की इस क्षेत्र में लगातार रूस के खिलाफ लड़ रहे हैं और कहा कि रूसी सेना मारियुपोल को नष्ट करने के बाद एक और दक्षिणी शहर ओडेसा पर बमबारी करने की तैयारी कर रही है।