रायपुर। दुर्ग जिले के जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता मोरध्वज साहू उर्फ़ मोनू साहू की गिरफ्तारी हुई है। मोनू की गिरफ्तारी गुरूवार रात टीवी पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी से मारपीट के मामलें में हुई है। इस मामलें में मोनू साहू के खिलाफ अमलेश्वर थाना में मामला दर्ज कराया गया था जिसके बाद आरोपी मोनू को गिरफ्तार किया गया है।
भैयाजी ये भी देखे : चित्रकोट महोत्सव का समापन, सांसद बैज बोले-संस्कृति और पर्यटन को मिलेगा…
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अमलेश्वर के वुडआइलैंड कॉलोनी में महिला और बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। ये विवाद इतना बढ़ा के दो पक्षों में मारपीट हो गई, इस मारपीट में ही बीचबचाव के दौरान टीवी पत्रकार धीरेंद्र गिरी गोस्वामी पर भी आरोपियों ने जानलेवा हमला किया।
धीरेन्द्र के सर में आरोपियों ने एक धारदार हथियार से ज़ोरदार हमला किया, जिसकी वज़ह से धीरेन्द्र के सर से खून की धार बह रही थी। उसके सिर के आलावा कई अन्य जगहों में भी चोट आई है। मौके पर ही उसकी स्थिति बेसुध हो चुकी थी। इस हालत में उसे उसके साथ वाहन पहुंचे कौशल विश्वकर्मा ने इलाज़ के लिए अस्पताल दाखिल कराया।
इस मारपीट में कौशल को भी कई गंभीर चोटें आई है। इधर पुलिस ने पाटन के अमलेश्वर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
जिला पंचायत सदस्य है मोरध्वज साहू
अमलेश्वर थाना प्रभारी गोपाल वैश्य से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना गुरुवार देर रात 11.30 बजे के आसपास की है। धीरेंद्र गिरी गोस्वामी एक टीवी चैनल का पत्रकार है। अमलेश्वर स्थित वुडलैंड कॉलोनी में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था। सूचना मिलने पर धीरेंद्र वहां पहुंचा था।
भैयाजी ये भी देखे : ओवर ब्रिज की दीवार तोड़ नीचे जा गिरा ट्रक, चार की…
धीरेंद्र ने उन लोगों को शांत कराने की कोशिश की तो वह लोग अपना झगड़ा छोड़कर धीरेंद्र से भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर उन लोगों ने धीरेंद्र को बुरी तरह मारापीटा। आसपास के लोगों ने दौड़कर उसे बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। धीरेंद्र का आरोप है कि उसके ऊपर भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू व उसके लोगों ने किया है।