spot_img

छत्तीसगढ़ की युवती की कर्नाटक में मौत

HomeCHHATTISGARHछत्तीसगढ़ की युवती की कर्नाटक में मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की युवती की कर्नाटक (CG NEWS) के दांदेली जिले में एक हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली के बीरमपाली के पास देविका साइकिल चला रही थी। इसी दौरान वो पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

भैयाजी ये भी देखे : BREAKING: मैनपुर-देवभोग में भूकंप के झटके, घरों में पड़ी दरारें

देविका अपने दोस्तों के साथ दांदेली में हिडन वैली (CG NEWS) होमस्टे में रुकी थी। इसी दौरान साइकिल चलाते समय वह साइकिल से पेड़ से टकराई गई। जिसके बाद उसके सिर में गंभीर चोट आई और नाक से खून बहने लगा।देखते ही देखते युवती की मौके पर ही मौत हो गई। देविका मेडिकल की छात्र थी और धारवाड़ में एक सेमिनार में भाग लेने पहुंची थी। छुट्टी के चलते धारवाड़ से दांदेली आई थी। हादसा दांदेली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में हुआ। दांदेली सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।