वेबडेस्क। IPL 2020 में आज दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत होगी। इन दोनों के बिच होने वाला मैच आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। ये दोनों ही टाइम पहले भी आमने सामने हो चुकी है, लिहाज़ा इस बार मैच का रोमांच और भी बढ़ सकता है। टीम राजस्थान आज के मैच में अपनी हार का हिसाब चुकता करने की नियत से मैदान पर उतरेगी, वहीं दिल्ली अपनी पिछली जीत की ऊंचाई बढ़ाने खेलेगी।
राजस्थान के स्टोक्स करेंगे परेशान
राजस्थान की तरफ से बेन स्टोक्स दिल्ली को परेशान कर सकते है। हालांकि उन्होंने पिछले मैच में ही इस सीजन की पहली पारी खेली थी। स्टोक्स उस समय क्वारंटीन से लौटे ही थे और महज़ एक दिन की नेट प्रैक्टिस के बाद खेलने उतरे थे। इसका रिजल्ट भी कुछ ख़ास नहीं रहा।
#DelhiCapital will target winning return while #RajasthanRoyals will seek their second win on the bounce in Match 30 of #Dream11IPL
Preview by @ameyatilak https://t.co/sbMdDSYz9W pic.twitter.com/3RqFIFFJH6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 14, 2020
मगर आज अगर स्टोक्स के बल्ले से रनों की बौछार हुई तो दिल्ली को परेशानी हो सकती है। संजू सैमसन का खेल भी बिगड़ा है, अब जोस बटलर और स्टीव स्मिथ के भरोसे ही पूरी टीम टिकती है। इसके आलावा टीम के पास राहुल तेवतिया और रियान पराग जैसे चमत्कारी खिलाडी भी है जो कभी भी खेल दिखा सकते है।
खलेगी पंत की कमी
आज के मैच में दिल्ली कैपिटल को स्टार बल्लेबाज़ ऋषभ पंत की कमी खल सकती है। पंत एक सप्ताह के लिए टीम से बाहर हो गए है। दिल्ली में उनके रिप्लेसमेंट करने के लिए एलेक्स कैरी को जगह मिली है। इधर पृथ्वी शॉ, कप्तान श्रेयस अय्यर, मार्कस स्टोयनिस टीम के लिए बड़े खिलाड़ी साबित हुए हैं। साथ शिमरन हेटमायेर का प्रदर्शन भी ज़बरदस्त है। गेंदबाजी में भी कैगिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया और स्टोयनिस अब तक स्टार गेंबाज़ी का टैग लिए हुए है। स्पिन में रविचंद्रन अश्विन बेहतरीन कर रहे है।
DC & RR admins waiting for brand managers' approvals on banter tonight like ⬇️#DCvRR #Dream11IPL https://t.co/rD7SgpK7QU pic.twitter.com/thNDplW8Pa
— Delhi Capitals (Tweeting from 🇦🇪) (@DelhiCapitals) October 14, 2020
टीमें (संभावित)
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, क्रिस वोक्स, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक मरक डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन, बेन स्टोक्स।