दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 (CORONA UPDATE) के 8 हजार 13 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 29 लाख 24 हजार 130 हो गई।
भैयाजी यह भी देखे: Manipur Election 2022: विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान शुरू
करीब दो महीने बाद संक्रमण के दैनिक मामले 10 हजार से कम सामने आए हैं। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1लाख 2 हजार 601 रह गई है। आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले, पिछले साल 28 दिसंबर को कोविड-19 के 9 हजार 195 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में पिछले 22 दिनों से दैनिक मामलों की संख्या एक लाख से कम है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 119 और लोगों की संक्रमण (CORONA UPDATE) से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5 लाख 13 हजार 843 हो गई। देश में अभी 1लाख 2 हजार 601 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।