रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) की आज हुई बैठक में पार्टी के नेताओं ने संगठन चुनाव एक अप्रैल से कराने का फैसला किया है। चुनाव के लिए एक से 15 अप्रैल तक जिलों से जारी होगी प्रारंमभिक सदस्यों की सूची।
भैयाजी ये भी देखे : Video : फ़ूड पार्क वाले बयान पर डॉ. रमन का राहुल-भूपेश…
16 से 31 मई तक बीसीसी (ब्लॉक)पदाधिकारियों का चुनाव होगा। इसके बाद एक जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस कमेटियों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। फिर 10 जुलाई से 20 अगस्त तक पीसीसी (PCC) जनरल बॉडी का चुनाव होगा। और फिर होगा 21 अगस्त से 20 सितम्बर तक होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव। फिर सितम्बर-अक्टूबर महीने में एआईसीसी के कांग्रेस कार्यकारिणी का चुनाव होगा।