रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन (AMITABH JAIN) ने सभी विभागीय सचिवों को सरकारी योजनाओं से ज्यादा से ज्यादा हितग्राहियों को जोड़ने के लिए कहा है। उन्होंने योजनाओं के क्रियान्वयन और राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण करने के भी निर्देश दिए हैं।
विभिन्न विभागों के सचिवों की ली बैठक
मुख्य सचिव जैन ने शुक्रवार को मंत्रालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये विभिन्न विभागों के सचिवों की बैठक लेकर सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की। जैन ने राजस्व विभाग को नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, डायवर्सन, ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि पट्टाधारकों को भू-स्वामित्व अधिकार, नवीन ऋण पुस्तिका प्रदान करने सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का निराकरण तेजी से करने को कहा है। उन्होंने इन कार्यों में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।
भैयाजी ये भी देखे : किसान सभा का ऐलान, केंद्रीय बजट के खिलाफ “ग्रामीण भारत बंद”,…
उन्होंने राजस्व विभाग के सचिव को नामांतरण नियमों (AMITABH JAIN) के सरलीकरण के लिए शीघ्रता से कार्यवाही करने को कहा है। मुख्य सचिव ने बैठक में औद्योगिक भूमि और नगरीय निकायों की भूमि को फ्री होल्ड करने व राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, विद्युत और नगरीय निकायों से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर आनलाइन मानिटरिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग की गणना नगरीय क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों की सहायता से करने को कहा। उन्होंने सभी जन उपयोगी सेवाओं की घर पहुंच सेवा के क्रियान्वयन की भी समीक्षा
की।
युवाओं को दी उद्यमिता के महत्व पर जानकारी
शासकीय बद्रीप्रसाद लोधी महाविद्यालय आरंग में विगत दिनों युवाओं के लिए लघु उद्योग स्थापित करने के लिए विकासखंड स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके (AMITABH JAIN) पर सिटकान प्रमुख इंजीनियर प्रसन्ना कुमार निमोणकर ने उद्यमिता का महत्व, लघु उद्यम का चयन, वित्तीय प्रबंधन, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित उद्योग नीति आदि विषयों पर जानकारी दी।