spot_img

इंग्‍लैंड में कोबरा वारियर युद्धाभ्यास में LCA तेजस के साथ भाग लेगी भारतीय वायुसेना

HomeNATIONALइंग्‍लैंड में कोबरा वारियर युद्धाभ्यास में LCA तेजस के साथ भाग लेगी...

नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना 06 से 27 मार्च 2022 तक इंग्‍लैंड के वैडिंगटन में ‘एक्स कोबरा वारियर 22’ नामक एक बहु राष्ट्र वायु सेना युद्धाभ्यास में भाग लेगी। भारतीय वायु सेना के लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस इंग्‍लैंड और अन्य शीर्ष वायु सेनाओं के लड़ाकू विमानों के साथ इस युद्धाभ्यास में भाग लेंगे।

भैयाजी ये भी देखे : ग्रामीण विकास का बजट : बोले मोदी, विशिष्ट भूमि पहचान पिन…

इस अभ्यास का उद्देश्य भाग लेने वाली वायु सेनाओं के मध्‍य परिचालन प्रदर्शन करना और श्रेष्‍ठ प्रथाओं को साझा करना है, जिससे युद्ध क्षमता को बढ़ाना और मित्रता के बंधन को मजबूत बनाना है।

भैयाजी ये भी देखे : पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्‍कीम की तारीख बढ़ी, अब 28 फरवरी…

यह एलसीए तेजस के लिए अपनी गतिशीलता और परिचालन क्षमता का प्रदर्शन करने वाला एक मंच होगा। पांच तेजस विमान इंग्‍लैंड के लिए उड़ान भरेंगे। भारतीय वायु सेना के सी-17 विमान प्रवेश (इंडक्शन) और निकास (डी-इंडक्शन) के लिए आवश्‍यक परिवहन सहायता प्रदान करेगा।