spot_img

राजधानी में कट्टा लेकर घूम रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ा

HomeCHHATTISGARHराजधानी में कट्टा लेकर घूम रहे थे दो युवक, पुलिस ने पकड़ा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (RAIPUR NEWS) में लूट करने के इरादे से घूम रहे एक आरोपित और उसके साथ एक अपचारी बालक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। रायपुर के खम्हारडीह थाना क्षेत्र के चण्डी नगर निवासी कामरान अली (25) पुत्र कासम अली और एक अपचारी को पकड़ने के बाद पुलिस ने पूछताछ की।

भैयाजी ये भी देखे : देश में 24 घंटे में मिले 16 हजार 51 नए संक्रमित

पुलिस के मुताबिक भावना नगर हीरा होटल पेट्रोल पंप (RAIPUR NEWS)  के पास अपचारी बालक अपने कमर मे कट्टा और तीन कारतूस जेब में रखकर किसी की तलाश कर रहा था, उसके साथ ही कामरान को पुलिस ने कुछ दूर से पकड़ा तलाशी में कमर में कट्टा और उसके पैंट के जेब से तीन कारतूस निकला। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपितों ने किसी वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की।

पुलिस कर रही चौक-चौराहों पर चेकिंग

रायपुर में लगातार चाकूबाजी की घटनाओं, गांजा-चरस और नशीली दवाओं को बेचने वालों की जांच के लिए चौराहों पर चेकिंग कर रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद अधीनस्थ पुलिस अधिकारी भी जांच और दबिश दे रहे हैं। गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने अभियान शुरू किया है। डीजीपी के आदेश के बाद पुलिस की सक्रियता बढ़ गई है।

चोरी की घटनाओं में मुखबिर का सहारा

राजधानी में बंद घरों की रेकी कर चोरी करने वाले और दुकानों में रात में शटर तोड़कर चोरी करने वालों की धरपकड़ के लिए रायपुर के सभी थानों की पुलिस ने मुखबिर को लगाया है। मुखबिर की सूचना पर पिछले दिनों चोकी छह घटनाओं में शामिल चोरों को पुलिस ने पकड़ने के बाद जेल की सलाखों में भेजा है। वहीं चोरों से सोने-चांदी के जेवर खरीदने वाले एक सराफा कारोबारी को भी पकड़ा था जबकि दूसरा सराफा कारोबारी फरार है।