रायपुर। बिजली कंपनी द्वारा आयोजित परिचारक (CSEB) के पदों लिए प्रस्तावित भर्ती परीक्षा को 17 फरवरी गुरुवार को बिजली कंपनी के अधिकारियों ने स्थगित कर दिया है। परीक्षा की नई तिथि आगे आने वाले दिनों में जारी करने की बात विभागीय अधिकारी कह रहे है। आपको बता दे कि लाइनमेन के पदो के लिए दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक होनी थी। यह परीक्षा दो बार स्थगित हो चुकी है।
भैयाजी ये भी देखे : ACB ने यातायात पुलिस के सूबेदार और आरक्षक को रिश्वत लेते पकड़ा
36 हजार आए थे आवेदन
बिजली कंपनी (CSEB) के अधिकारियों के अनुसार लाइनमेन के 3 हजार पदों के लिए आवेदन मांगा था। इन पदों के लिए लगभग 36 हजार आवेदन आए थे। कोविड-19 के गाइडलाइन के अनुसार शारीरिक दूरी बनाए रखने की बाध्यता को देखते हुए प्रथम चरण में टेक्निकल मेरिट लिस्ट के आधार पर 3 हजार 450 आवेदकों को आमंत्रित किया गया। प्रथम चरण की शारीरिक दक्षता परीक्षा 21 से 26 फरवरी तक रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, जगदलपुर एवं अंबिकापुर में होनी थी। बताया गया, प्रशासनिक कारणों से शारीरिक दक्षता परीक्षा स्थगित कर दी गई है। इस परीक्षा की नई तारीख आगामी दिनों में घोषित की जाएगी। इससे पहले इस परीक्षा की तारीख 18 जनवरी से तय हुई थी।