रायपुर। लोक सेवा गारंटी अधिनियम (RAIPUR NEWS) के अंतर्गत संचालित ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना के पोर्टल में आवश्यक परिवर्तन करते हुए अब एक मोबाइल नंबर से एक माह में अधिकतम केवल चार आवेदन की सीमा तय कर दी गई है। छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी समीर विश्नोई ने बताया कि विगत दिनों ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल में आम नागरिकों की सुविधा के लिए दिए गए सिटीजन लागिन का दुरुपयोग की शिकायतों संज्ञान लेते हुए चिप्स ने यह बदलाव किया है।
भैयाजी यह भी देखे: भंडारण और अधिक मूल्यों में सेल की शिकायत, फर्टिलाइजर दुकानों में निरीक्षण जारी
एक माह में चार से ज्यादा आवेदन (RAIPUR NEWS) की दशा में नागरिक लोक सेवा केंद्र, चाइस सेंटर के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। यह सुविधा लोक सेवा केंद्र द्वारा संचालित समस्त सेवाओं पर लागू होगी। विश्नोई ने बताया कि शीघ्र ही ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना का उन्नत नया पोर्टल प्रारंभ किया जा रहा है, जिसमें यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी व्यक्ति दुरुपयोग न कर सके।
ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजना (RAIPUR NEWS) के नए पोर्टल में प्रत्येक लोक सेवा केंद्र के लिए प्रमाण पत्र जारी किए जाएंगे, जिसे केंद्र संचालकों को अपने केंद्र में पठनीय स्थल पर प्रदर्शित करना अनिवार्य होगा। इस प्रमाण पत्र में संबंधित केंद्र का पूरा विवरण दर्ज होगा और इंक्रिप्टेड क्यूआर कोड भी होगा, जिससे कोई भी नागरिक स्कैन या वेब में आइडी डालकर उस सेंटर की वैधता को जांच सकते हैं।