वेबडेस्क। IPL 2020 में आज के मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 82 रनों से करारी शिकस्त दी है। विराट कोहली की कप्तानी में बेंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का टारगेट कोलकाता को दिया। इस स्कोर में अब्राहम डिविलियर्स के नाबाद 73 रनों का अहम योगदान रहा।
That's that from Sharjah. #RCB win by 82 runs.#Dream11IPL #RCBvKKR pic.twitter.com/wQV7xlQ9Yi
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
इस टारगेट को पाने के लिए उतरी कोलकाता की टीम ने पूरे 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 112 रन ही बना पाई। कोलकाता के लिए शुभमन गिल ने 34 रन बनाए।
WATCH – Padikkal's classy fielding effort
Went for a six, but @devdpd07 went full stretch to save a six. Runs given but brilliant effort by Padikkal.https://t.co/AQtDfZ6zUX #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 12, 2020
बेंगलोर की तरफ से अब्राहम के बाद एरॉन फिंच ने 37 गेंदों पर 47 रन बनाए। विराट कोहली ने 28 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। वहीं कोलकाता के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया।