रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2875 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। वही आज कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2244 है। प्रदेश में आज की स्थिति में 27421 मरीज सक्रिय है। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से कुल 7 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 145247 लोग पॉजिटिव हो चुके है।
आज रायपुर में 224 मिले है, वहीं मंदिर में सर्वाधिक 322 मरीज आज मिलेे है।
जिले वार आंकड़े अगर देखा जाए तो दुर्ग से 136, राजनांदगांव से 196, बालोद से 113, बेमेतरा से 32, कबीरधाम से 91, रायपुर से 224, धमतरी से 74, बलौदाबाजार से ६३, महासमुंद से 75, गरियाबंद से 34, बिलासपुर से 131, रायगढ़ से 229, कोरबा से 201, जांजगीर से 322, मुंगेली से 36, गौरेला से 18, सरगुजा से 78, कोरिया से 48, सूरजपुर से 85, बलरामपुर से 38, मरीज शामिल है।
आज कुल 2,875 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 2,244 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत आज डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 27,421 है।#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO pic.twitter.com/wyRULqHl3T
— Health Department CG (@HealthCgGov) October 12, 2020