spot_img

Corona Update : छत्तीसगढ़ में 2875 नए मरीज़ मिले, 27 हज़ार एक्टिव मरीज़

HomeCHHATTISGARHCorona Update : छत्तीसगढ़ में 2875 नए मरीज़ मिले, 27 हज़ार एक्टिव...
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 2875 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। वही आज कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2244 है। प्रदेश में आज की स्थिति में 27421 मरीज सक्रिय है। वहीं प्रदेश में आज कोरोना से कुल 7 मौतें हुई है। छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 145247 लोग पॉजिटिव हो चुके है।
आज रायपुर में 224 मिले है, वहीं मंदिर में सर्वाधिक 322 मरीज आज मिलेे है।
जिले वार आंकड़े अगर देखा जाए तो दुर्ग से 136, राजनांदगांव से 196, बालोद से 113, बेमेतरा से 32, कबीरधाम से 91, रायपुर से 224, धमतरी से 74, बलौदाबाजार से ६३, महासमुंद से 75, गरियाबंद से 34, बिलासपुर से 131, रायगढ़ से 229, कोरबा से 201, जांजगीर से 322, मुंगेली से 36, गौरेला से 18, सरगुजा से 78, कोरिया से 48, सूरजपुर से 85, बलरामपुर से 38, मरीज शामिल है।