spot_img

फांसी के फंदे पर झूलती मिली दो मासूम बच्चों के साथ मां की लाश

HomeCHHATTISGARHफांसी के फंदे पर झूलती मिली दो मासूम बच्चों के साथ मां...

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले (KANKER NEWS) में स्थित दुधावा क्षेत्र के ग्राम मुसुरपुट्टा में एक मां ने अपने दो मासूम बच्चों को फांसी के फंदे पर लटकाकर स्वयं फांसी लगाकर आत्म्हत्या कर ली। घर में दो मासूम बच्चों के साथ मां का शव फांसी के फंदे पर झूलता हुआ मिला। अब तक घटना के कारण का पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

भैयाजी ये भी देखे : राहुल गांधी को भाया बस्तर कॉफी का स्वाद, कहा-देश ही नहीं…

जिले के नरहरपुर ब्लाक के दुधावा चौकी क्षेत्र के ग्राम मुसुरपुट्टा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां गांव की एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों का शव उनके घर में फांसी के फंदे पर झुलता (KANKER NEWS)  हुआ मिला। बताया जा रहा है कि मुसुरपुट्टा निवासी चेतन ध्रुव (29) अपनी पत्नी भुनेश्वरी (28), पुत्री देविका ढाई वर्ष और पुत्र टिकेश्वर ग्यारह माह के साथ रहता था। रोज की तरह वह गुरुवार को रोजी मजदूरी कार्य से सुबह 9 बजे घर से निकल गया था। घर पर उसकी पत्नी और दोनों बच्चें थे।

दोपहर एक बजे जब वह घर लौटा तो घर (KANKER NEWS)  का दरवाजा अंदर से बंद था। पत्नी को आवाज देने पर भी पत्नी द्वारा दरवाजा नहीं खोले जाने पर चेतन ने घर के पिछले दरवाजे को तोड़कर अंदर जाकर देखा तो उसकी पत्नी व दो मासूम बच्चे फांसी के फंदे पर झूल रहे थे और उनकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना के बाद एसडीओपी चित्रा वर्मा, दुधावा चौकी प्रभारी अजय साहू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए थे। हालाकि अब तक आत्महत्या के कारण पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।