spot_img

बजट 2022 : बिलासपुर रेल ज़ोन को मिले 8063 करोड़, नई लाइन, दोहरीकारण पर ज़ोर

HomeCHHATTISGARHBILASPURबजट 2022 : बिलासपुर रेल ज़ोन को मिले 8063 करोड़, नई लाइन,...

बिलासपुर। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमन के द्वारा पेश किए गए बजट में बिलासपुर रेल ज़ोन को 8063 करोड़ रुपए की राशि ज़ारी की गई है। जिसमें ज़ोन के विभिन्न कामकाजों को पूरा किया जाएगा।

भैयाजी ये भी देखे : सीएम भूपेश-मुक्तेश्वरी देवी की शादी की सालगिरह पर राहुल ने कटवाया…

SECR रेलवे में चल रही विभिन्न परियोजनाओं, नई परियोजनाओं, कार्यो एवं मदों के लिए बजट का प्रावधान किया गया है। रेलवे के लिए जारी की गई बजट प्रावधान में मुख्यतः नवाचार को बढ़ावा, देश के लिए समावेशी विकास एवं मानवीय मूल्यों को बढ़ावा देने आदि पर ज़ोर दिया गया है।

इस बार के बजट में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे को नई रेल लाइन के लिए 2382 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 160 करोड, दोहरीकरण के लिए 2670 करोड, यातायात सुविधा यार्ड रीमॉडलिंग एवं अन्य के लिए 97 करोड, कंप्यूटरीकरण के लिए ढाई करोड़, रोड संरक्षक कार्य लेवल क्रॉसिंग के लिए 17 करोड़, आर ओ बी / आर यू बी के लिए 608 करोड, ट्रैक नवीनीकरण के लिए 600 करोड़, टनल एवं सड़क संबंधी कार्य के लिए 27 करोड़ जैसी विभिन्न मदों में राशि दी गई है।

देखिए बिलासपुर रेल ज़ोन के लिए विभिन्न मदों में दी गई राशि :-