spot_img

सीएम भूपेश-मुक्तेश्वरी देवी की शादी की सालगिरह पर राहुल ने कटवाया केक, दी बधाई

HomeCHHATTISGARHसीएम भूपेश-मुक्तेश्वरी देवी की शादी की सालगिरह पर राहुल ने कटवाया केक,...

रायपुर। सूबा ए सदर भूपेश बघेल और उनकी धर्मपत्नी मुक्तेश्वरी देवी बघेल की आज शादी की सालगिरह थी। इस बात की जानकारी राहुल गांधी को सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने अपने आभार प्रदर्शन के दौरान दी।

भैयाजी ये भी देखे : राहुल गांधी को भाया बस्तर कॉफी का स्वाद, कहा-देश ही नहीं…

इसके बाअद राहुल गांधी ने सीएम भूपेश को बधाई दी। इसके साथ ही उन्होंने सीएम के बेटे चैतन्य और उनकी होने वाली बहु ख्याति से भी मुलाकात कर उन्हें नए जीवन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।